`एकालाप'
(६)
गुड़िया-गाय-गुलाम
परसों तुमने मुझे
चीखने वाली गुड़िया समझकर
जमीन पर पटक दिया
और पैरों से रौंद डाला
पर मैंने कोई शिकायत नहीं की।
पर मैंने कोई शिकायत नहीं की।
0
कल तुमने मुझे
अपने खूंटे की गाय समझकर
मेरे पैरों में रस्सी बाँध दी
और मेरे थनों को दुह डाला
पर मैंने कोई शिकायत नहीं की.
पर मैंने कोई शिकायत नहीं की.
0
आज तुमने मुझे
अपने हुक्म का गुलाम समझ कर
गरम सलाख से मेरी जीभ दाग दी है
और अब भी चाहते हो
और अब भी चाहते हो
मैं कोई शिकायत न करूँ।
0
नहीं!
मैं गुड़िया नहीं, मैं गाय नहीं, मैं गुलाम नहीं!!
0
-ऋषभ देव शर्मा
चिट्ठाजगत पर सम्बन्धित: स्त्रीविमर्श, एकालाप, Women, कविता,
बहुत सही!!!
जवाब देंहटाएं