शनिवार, 30 मई 2009

तसलीमा नसरीन की कविताएँ

6 टिप्पणियाँ


तसलीमा नसरीन की कविताएँ





पिता, पति, पुत्र
(अनुवादः शम्पा भट्टाचार्य)


अगर तुम्हारा जन्म नारी के रूप मे हुआ है तो
बचपन में तुम पर
शासन करेंगे पिता
अगर तुम अपना बचपन बिता चुकी हो
नारी के रूप में
तो जवानी में तुम पर
राज करेगा पति
अगर जवानी की दहलीज़
पार कर चुकी होगी
तो बुढ़ापे में
रहोगी पुत्र के अधीन


जीवन-भर तुम पर
राज कर रहे हैं ये पुरुष
अब तुम बनो मनुष्य
क्योंकि वह किसी की नहीं मानता अधीनता -
वह अपने जन्म से ही
करता है अर्जित स्वाधीनता





सतीत्व
(अनुवादः शम्पा भट्टाचार्य)



काया कोई छुए तो हो जाउँगी नष्ट

हृदय छूने पर नहीं ?
हृदय देह में बसा रहता है निरंतर


काया के सोपान को पार किये बिना
जो अंतर गेह में करता है प्रवेश
वह कोई और ही होगा
पर जानती हूँ
वो मनुष्य नहीं होगा




तोप दागना
(अनुवादः शम्पा भट्टाचार्य)



मेरे घर के सामने स्पेशल ब्रांच के लोग
चौबीसों घंटे खड़े रहते हैं
कौन आता है कौन जाता है
कब निकलती हूँ, कब वापस आती हूँ
सब कापी में लिखकर रखते हैं
किसके साथ दोस्ती है
किसकी कमर से लिपटकर हँसती हूँ
किसके साथ फुसफुसाकर बातें करती हूँ ...सब कुछ
लेकिन एक चीज़ जिस वे दर्ज़ नहीं कर पाते
वह है - मेरे दिमाग़ में कौन-सी भावनाएँ
उमड़-घुमड़ रही है
मैं अपनी चेतना मे क्या कुछ सँजो रही हूँ
सरकार के पास तोप और कमान हैं
और मुझ जैसी मामूली मच्छर के पास है डंक


भारतवर्ष

भारतवर्ष सिर्फ भारतवर्ष नहीं है।
मेरे जन्म के पहले से ही,
भारतवर्ष मेरा इतिहास।
बगावत और विद्वेष की छुरी से द्विखंडित,
भयावह टूट-फूट अन्तस में सँजोये,
दमफूली साँसों की दौड़. अनिश्चित संभावनाओं की ओर, मेरा इतिहास।
रक्ताक्त इतिहास. मौत का इतिहास।
इस भारतवर्ष ने मुझे दी है, भाषा,
समृद्ध किया है संस्कृति से,
शक्तिमान सपनों में।
इन दिनों यही भारतवर्ष अगर चाहे, तो छीन सकता है,
मेरे जीवन से, मेरा इतिहास।
मेरे सपनों का स्वदेश।
लेकिन नि:स्व कर देने की चाह पर,
भला मैं क्यों होने लगी नि:स्व?
भारतवर्ष ने जो जन्म दिया है महात्माओं को।
उन विराट आत्माओं के हाथ
आज, मेरे थके-हारे कन्धे पर,
इस असहाय, अनाथ और अवांछित कन्धे पर।
देश से भी ज्यादा विराट हैं ये हाथ,
देश-काल के पार ये हाथ,
दुनिया भर की निर्ममता से,

मुझे बड़ी ममता से सुरक्षा देते हैं-
मदनजित, महाश्वेता, मुचकुन्द-
इन दिनों मैं उन्हें ही पुकारती हूँ- देश।
आज उनका ही, हृदय-प्रदेश, मेरा सच्चा स्वदेश।





कलकता इस बार…
(अनुवाद- सुशील गुप्ता)


इस बार कलकता ने मुझे काफी कुछ दिया,
लानत-मलामत; ताने-फिकरे,
छि: छि:, धिक्कार,
निषेधाञा
चूना-कालिख, जूतम्-पजार
लेकिन कलकत्ते ने दिया है मुझे गुपचुप और भी बहुत कुछ,
जयिता की छलछलायी-पनीली आँखें
रीता-पारमीता की मुग्धता
विराट एक आसमान, सौंपा विराटी ने
2 नम्बर, रवीन्द्र-पथ के घर का खुला बरामदा,
आसमान नहीं तो और क्या है?
कलकत्ते ने भर दी हैं मेरी सुबहें, लाल-सुर्ख गुलाबों से,
मेरी शामों की उन्मुक्त वेणी, छितरा दी हवा में.
हौले से छू लिया मेरी शामों का चिबुक,
इस बार कलकत्ते ने मुझे प्यार किया खूब-खूब.
सबको दिखा-दिखाकर, चार ही दिनों में चुम्बन लिए चार करोड्.
कभी-कभी कलकत्ता बन जाता है, बिल्कुल सगी माँ जैसा,
प्यार करता है, लेकिन नहीं कहता, एक भी बार,
कि वह प्यार करता है.
चूँकि करता है प्यार, शायद इसीलिये रटती रहती हूँ-कलकत्ता! कलकत्ता!
अब अगर न भी करे प्यार, भले दुरदुराकर भगा दे
तब भी कलकत्ता का आँचल थामे, खडी रहूँगी, बेअदब लड्की की तरह!
अगर धकियाकर हटा भी दे, तो भी मेरे कदम नहीं होंगे टस से मस!
क्यों?
प्यार करना क्या अकेले वही जानता है, मैं नही?



प्रेरित नारी

हम हैं- प्रकृति की भेजी हुई स्त्रियाँ
प्रकृति स्त्री को पुरुष की पसलियों से नहीं गढ़ती
हम हैं, प्रकृति की प्रेरित नारियाँ
प्रकृति नारी को पुरुष के अधीन नहीं रखती
हम हैं, प्रकृति की भेजी हुई स्त्रियाँ
प्रकृति स्त्री को स्वर्ग में पुरुषों के पैरों तले नहीं रखती।

प्रकृति ने स्त्री को मनुष्य बनाया है
पुरुष द्वारा निर्मित धर्म इसमें बाधा डालता है
प्रकृति ने स्त्री को मनुष्य बताया है-
समाज से अँगूठा दिखाकर ठहाके लगाता है
प्रकृति ने स्त्री को मनुष्य कहा है-
पुरुषों ने एकजुट होकर कहा है - 'नहीं'।




HAPPY MARRIAGE

My life, like a sandbar,
has been taken over by a monster of a man
who wants my body under his control
so that, if he wishes,
he can spit in my face,
slap me on the cheek,
pinch my rear;
so that, if he wishes,
he can rob me of the clothes,
take my naked beauty in his grip;
so that, if he wishes.
he can chain my feet,
with no qualms whatsoever whip me,
chop off my hands, my fingers,
sprinkle salt in the open wound,
throw ground-up black pepper in my eyes,
with a dagger can slash my thigh,
can string me up and hang me.

His goal: to control my heart
so that I would love him;
in my lonely house at night
sleepless, full of anxiety,
clutching at the window grille,
I would wait for him and sob;
tears rolling down, I would bake homemade bread,
would drink, as if they were ambrosia,
the filthy liquids of his polygynous body
so that, loving him, I would melt like wax,
not turning my eyes toward any other man.
I would give proof of my chastity all my life.

So that, loving him,
on some moonlit night
I would commit suicide
in a fit of ecstasy.





ANOTHER LIFE

Women spend the afternoon squatting on the porch,
picking lice from each other's hair.
They spend the evening feeding the little ones,
lulling them to sleep in the glow of the bottle lamp.
The rest of the night
they offer their back to be slapped and kicked by the men of the house
or sprawl half-naked on the hard wooden cot.
Crows and women greet the dawn together,
the women blowing into the oven to start the fire,
tapping on the back of the winnowing tray with five fingers
and, with two, picking out the stones.
Half their lives women pick stones from the rice.
All their lives stones pile up in their hearts,
no one there to touch them even with two fingers.



-तसलीमा नसरीन







मंगलवार, 26 मई 2009

औरत की दुनिया (३)

2 टिप्पणियाँ


औरत
की दुनिया



सुगन्धी की कहानी : उसकी जुबानी

सुधा अरोड़ा





गतांक से आगे


मेरी सास को हिंदी बिल्कुल नहीं आती थी और मुझे तमिल भाषा का ज्ञान नहीं था । हम दोनो घर में इशारों से एक दूसरे को अपनी बात समझाते और समझते थे , लेकिन मैं एक-डेढ़ साल में अच्छी तरह से तमिल बोलना सीख गई । अब तो मैं थोड़ा बहुत तमिल पढ़ भी लेती हूँ । फ्रांसिस के साथ शादी के बाद मेरे घरवालों ने चोदह साल तक मुझसे कोई संबंध नहीं रखा । वैसे फ्रांसिस के तमिल समाज में भी दहेज का चलन था । उस समाज में आनेवाली बहू के साथ भारी दहेज की उम्मीद रखी जाती थी । मैं तो अपने साथ कुछ भी लेकर नहीं आई थी । इधर फ्रांसिस के पिता भी कर्ज में डूबे थे । बावजूद इसके उन्होंने मेरे साथ हमेशा बहुत अच्छा बर्ताव किया ।



एक साल के भीतर मैने एक बेटी को जन्म दिया और पाँच साल में मैं तीन बच्चों की माँ बन गई । कुर्ला में रहते वक्त ही मुझे पता चल गया था कि फ्रांसिस शराब का आदी है । लेकिन क्या करती ? कहाँ जाती ?अब तो वापस लौटना नामुमकिन था । मेरी कोई सहेली या परिचित कोई भी ऐसा नहीं था जिससे मैं अपनी तकलीफ बाँट पाती !



अपनी मर्जी से शादी करनेवाली लड़कियों के साथ अक्सर ऐसी परेशानियाँ आती हैं । ऐसी शादियाँ सफल रहीं तो ठीक है । लेकिन अगर कोई समस्या उठ खड़ी हो , परिवार में झगड़े झमेले होते रहें , अलगाव या तलाक की नौबत आ जाए तो ऐसी जुल्म की मारी औरतों का कोई ठिकाना नहीं रहता । अगर लड़की अपने माँ - बाप से मदद या सहारा माँगती है तो उसे जवाब मिलता है कि अपनी हालत के लिए तुम खुद जिम्मेदार हो । तुमने हमसे पूछकर तो शादी नहीं की । इसलिए अपने किये का नतीजा खुद भुगतो । पति से झगड़ा , सास - ससुर का दुराव और माता - पिता का कोई आसरा नहीं । ऐसे में वो क्या करे ? उसकी स्थिति ‘ न घर की न घाट की ’ वाली हो जाती है । दूसरी तरफ अगर माँ - बाप की मर्जी से , उनके द्वारा चुने गए लड़के के साथ शादी करने पर भी इसी तरह की समस्याएँ उठ खड़ी हों तो यही माँ - बाप कहते हैं कि हम क्या करें ? उसकी तो किस्मत ही खोटी है । इस तरह औरत पर दो तरफा मार पड़ती है । दोनो ही स्थितियों में जिम्मेदार वही ठहरायी जाती है ।



1975 में जब मेरा तीसरा बच्चा पैदा हुआ , फ्रांसिस देवीदयाल कंपनी में काम करते थे । यूनियन का लीडर होने के कारण उन्हें काम पर से निकाल दिया गया । अब हमारी माली हालत और भी बिगड़ गई । मेरे पति पहले भी पीते थे पर अब काम न होने पर शराब पीना जैसे रोज की बात हो गई थी । नौकरी छूट जाने के बाद फ्रांसिस की बेरोजगारी का दौर शुरु हो गया और घर में जरुरी चीजों का भी अभाव रहने लगा । तनाव के इन दिनों में रोज घर में मारपीट - झगड़ा होने लगा । शुरु - शुरु में फ्रांसिस को मारपीट करना बुरा भी लगता था । वो पछताता भी था । मुझसे माफी माँग लेता और मुझे खुश करने के लिए खुद खाना बनाकर मुझे खिलाता । लेकिन लम्बे अरसे तक बेरोजगार रहने से , उसमें निराशा और कुंठा बढ़ती गई ।



नौकरी छूटने के बाद से ही वह काम धंधे की खोज में लगातार जुटा रहता था , लेकिन उसे सफलता नहीं मिल पाई । उसी की कोशिश का नतीजा था 1982 में होटल की शुरुआत , जो बाद में हमें चलाना पड़ा । होटल चलाने में सुबह 5 बजे से लेकर रात 9 बजे तक काम होता था । उसमें ज्यादा कमाई न हो पाने से खीझ उठना और होटल की कमाई में से शराब पीना चलता रहता था । इन सब कमजोरियों के बावजूद फ्रांसिस बच्चों को बहुत प्यार करता था । उनकी जरुरतों को पूरा करने की कोशिश करना, विभाग में रहनेवाले लोगों की मदद करना उसका स्वभाव था । अपने घर में खाने को हो या न हो , फिर भी दूसरों को मदद करने में वह आगे रहता । लेकिन लम्बे अरसे तक बेरोजगार रहने से , उसमें निराशा और कुंठा बढ़ती गई ।



किसी भी तरह की नौकरी न मिलने के कारण उन्हीं दिनों फ्रांसिस ने शराब बेचना शुरु कर किया । मैने इसका बहुत विरोध किया , पर मेरी एक न चली । कुछ दिनों तक फ्रांसिस ने बाहर कहीं शराब बेचनी शुरु की , लेकिन वहाँ झगड़ा - टंटा होने लगा । तब फ्रांसिस ने घर में ही शराब बेचना शुरु कर दिया । शराब बेचना एक ऐसा काम था जिसके लिए मेरी आत्मा कभी गवाही नहीं देती थी । इसका नतीजा यह हुआ कि मेरा विरोध बढ़ता गया । मैं जितना विरोध करती , उतनी ही मुझे मार पड़ती । मैं फ्रांसिस को भला - बुरा कहती , उसे ताने मारती , वो और भी भड़क उठता । नतीजा - ज्यादा शराब पीना , जमकर मारना पीटना । यह वो दौर था जब मैं रोजाना फ्रांसिस से पिटती थी । घर में शराब बेचने का आलम यह था कि ज्यादातर शराब खुद फ्रांसिस और उसके यार दोस्त मुफ्त में पी जाते थे । फ्रांसिस की गैर मौजूदगी में कभी - कभी मुझे मन मारकर ग्राहकों को शराब देनी पड़ती थी । बहुत लड़-झगड़ कर , मार खाकर किसी तरह एक - दो साल में शराब बेचने का क्रमशः बंद करवाया ।





क्रमशः


मंगलवार, 19 मई 2009

प्रशस्तियाँ

6 टिप्पणियाँ
एकालाप


प्रशस्तियाँ



मैंने जब भी कुछ पाया
मर खप कर पाया
खट खट कर पाया
अग्नि की धार पर गुज़र कर पाया



पाने की खुशी
लेकिन कभी नहीं पाई


खुशी से पहले हर बार
सुनाई देती रहीं मेरी प्रशस्ति में
दुर्मुखों की फुसफुसाहटें
धोबियों की गालियाँ
और मन्थराओं की बोलियाँ



शिक्षा हो या व्यवसाय
प्रसिद्धि हो या पुरस्कार
हर बार उन्होंने यही कहा -
चर्म-मुद्रा चल गई!
[चर्म-चर्वण से परे वे कभी गए ही नहीं!]



मैंने हर दौड़ में उन्हें पीछे छोड़ा
हर मैदान में पछाड़ा,
उन्होंने मेरा पीछा नहीं छोड़ा



मैं कच्चे सूत पर चलकर भर लाई घड़ों पानी
वे किनारे पर ही ऊभ-चूभ हैं!!
O

>>> ऋषभ देव शर्मा

Related Posts with Thumbnails