आज महिला दिवस पर, बलात्कार व हत्या के विरुद्ध धरना
महिला इकाई, क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च ) को भारतीय समयानुसार प्रातः ११ बजे से १ बजे तक, जंतर मंतर (दिल्ली ) पर एक धरने का आह्वान किया गया है |यह धरना बाहुबलियों द्वारा १९ नवम्बर २००८ को प्रीति शर्मा की बलात्कार एवं हत्या किए जाने के विरुद्ध उचित कार्यवाही न करने व एक निर्दोष को बलि का बकरा बना देने के षडयंत्र के परिणाम स्वरूप केस में आई शिथिलता के विरुद्ध एवं जाँच को भटका कर न्याय की माँग कर रहे प्रदर्शनकारियों के समर्थन के साथ साथ विशेष रूप से उत्तराखंड में महिलाओं के विरुद्ध बढ़ते अपराधों व दमनकारियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने की मांगों के समर्थन में है ।
माँगें -
- प्रीति शर्मा हत्याकांड की सीबीआई जाँच हो
- गिरफ्तार आन्दोलनकारियों की बिना शर्त रिहाई हो
- आन्दोलनकारियों पर लगाए गए झूठे/ फर्जी मुकद्दमों की जाँच की जाए
- उत्तराखंड में महिलाओं के विरूद्ध अपराधों पर अंकुश लगाया जाए
कार्यक्रम
Day : 8 March,International Women's डेPlace : Jantar मंतरTime : 11 am to 1 pm
(इमेज को क्लिक कर बड़ा कर देखें )