मंगलवार, 19 मई 2009

प्रशस्तियाँ

एकालाप


प्रशस्तियाँ



मैंने जब भी कुछ पाया
मर खप कर पाया
खट खट कर पाया
अग्नि की धार पर गुज़र कर पाया



पाने की खुशी
लेकिन कभी नहीं पाई


खुशी से पहले हर बार
सुनाई देती रहीं मेरी प्रशस्ति में
दुर्मुखों की फुसफुसाहटें
धोबियों की गालियाँ
और मन्थराओं की बोलियाँ



शिक्षा हो या व्यवसाय
प्रसिद्धि हो या पुरस्कार
हर बार उन्होंने यही कहा -
चर्म-मुद्रा चल गई!
[चर्म-चर्वण से परे वे कभी गए ही नहीं!]



मैंने हर दौड़ में उन्हें पीछे छोड़ा
हर मैदान में पछाड़ा,
उन्होंने मेरा पीछा नहीं छोड़ा



मैं कच्चे सूत पर चलकर भर लाई घड़ों पानी
वे किनारे पर ही ऊभ-चूभ हैं!!
O

>>> ऋषभ देव शर्मा

6 टिप्‍पणियां:

  1. http://mypoemsmyemotions.blogspot.com/2008/01/blog-post_14.html
    कब तक मेरे नारीत्व को ही मेरी उपलब्धि माना जायगा ??

    देश को आजाद हुए , होगये है वर्ष साठ
    पर आज भी जब बात होती है बराबरी कि
    तो मुझे आगे कर के कहा जाता है
    लो ये पुरूस्कार तुम्हारा है
    क्योंकी तुम नारी हो ,
    महिला हो , प्रोत्साहन कि अधिकारी हो
    देने वाले हम है , आगे तुम्हे बढाने वाले भी हम है
    मजमा जब जुडेगा , फक्र से हम कह सकेगे
    ये पुरूस्कार तो हमारा था
    तुम नारी थी , अबला थी , इसलिये तुम दिया गया
    फिर कुछ समय बाद , हमारी भाषा बदल जायेगी
    हम ना सही , कोई हम जैसा ही कहेगा
    नारियों को पुरूस्कार मिलता नहीं दिया जाता है
    दिमाग मे बस एक ही प्रश्न आता
    और
    कब तक मेरे किये हुए कामो को मेरी उपलब्धि नहीं माना जाएगा ??
    और
    कब तक मेरे नारीत्व को ही मेरी उपलब्धि माना जायगा ??

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह !! अतिसुन्दर कविता !! आभार !!

    जवाब देंहटाएं
  3. इतनी सुंदर रचना पढ़ कर स्तब्ध हूँ कि क्या कहूँ?
    एक बहुत ही सुंदर, यथार्थ को अभिव्यक्त करती कविता है।

    जवाब देंहटाएं
  4. कुछ यर्थाथ, कुछ अतिरंजना भी लगती है।

    जवाब देंहटाएं
  5. अभिनव कविता
    चर्म-मुद्रालंकार तो गजब है ऋषभ जी बधाई
    कविता जी को इस प्रस्तुति के लिये साधुवाद

    जवाब देंहटाएं

आपकी प्रतिक्रियाएँ मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं।अग्रिम आभार जैसे शब्द कहकर भी आपकी सदाशयता का मूल्यांकन नहीं कर सकती।आपकी इन प्रतिक्रियाओं की सार्थकता बनी रहे इसके लिए आवश्यक है कि संयतभाषा व शालीनता को न छोड़ें.

Related Posts with Thumbnails